PM मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ेगा ये वर्दीधारी, कहा- PM मोदी नकली चौकीदार, मैं असली चौकीदार

आशुतोष त्रिपाठी

वाराणसी: बीएसएफ के बर्खास्त जवान तेजबहादुर यादव वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। इस बात की पुष्टि वाराणसी वर्दी में पहुंचे तेजबहादुर ने की हैं। पराड़कर भवन में पत्रकार वार्ता के दौरान तेजबहादुर यादव ने कहा कि वह 27 अप्रैल को वाराणसी से नामांकन करने जा रहे हैं।

वाराणसी लोकसभा सीट से जीत का दावा करते हुए कहा पीएम मोदी नकली चौकीदार और मैं असली चौकीदार। यादव ने कहा कि आज देश में भ्रष्टाचार सबसे बड़ा मुद्दा है और मैं इस मुद्दे को लेकर चुनाव लड़ूंगा। सीएम योगी द्वारा एक सभा में देश की सेना को मोदी की सेना कहने पर कहा कि ऐसे लोगो पर देशद्रोह का मुकदमा हो। सेना पर राजनीति हो रही है और सेना को बदनाम भी किया जा रहा है।

गौरतलब है कि तेजबहादुर यादव ने 2017 में सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया था, जिसमें वह जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर पहाड़ी इलाके के बर्फीले स्थान पर सैनिकों को मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता की शिकायत करता नजर आ रहा था। इसके बाद उसे अनुशासनहीनता के आरोप में बर्खास्त कर दिया गया था। (फाइल फोटो)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *