नई दिल्ली। देश में 21 दिनों का लॉकडाउन(Lockdown) 14 अप्रैल तक लागू है। बावजूद इसके कोरोना मरीजों की संख्या में हो रही बढ़ोतरी जारी हैं। इसके मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को लॉकडाउन बढ़ाने या खत्म करने पर सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बात करेंगे।
माना जा रहा है कि वीडियो कॉन्फ्रेंस में केंद्र सरकार 14 अप्रैल से पहले देश भर में जारी लॉकडाउन को आगे बढ़ाने के संकेत दे सकती है। इससे पहल कई कोरोना वायरस के प्रसार को देखते हुए कई राज्यों ने लॉकडाउन को बढ़ाने की अपील की है। इस बीच, ओडिशा के बाद लॉकडाउन बढ़ाने वाला पंजाब देश का दूसरा राज्य भी हो गया है। पंजाब ने एक मई तक, जबकि ओडिशा ने 30 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ाया है।