Site icon NewsLab24

गिरफ्तारी से खुला पुलिस का आज खाता: तमंचा और कारतूस मिला, ₹10 हजार का इनामी Gangster पकड़ा गया

Varanasi : चितईपुर थाने की पुलिस ने मंगलवार की सुबह 10 हजार के इनामी गैंगस्टर शंकर प्रसाद गौड़ को गिरफ्तार किया। शंकर के पास से तमंचा और कारतूस मिला है। सरायनंदन खोजवां निवासी शंकर भेलूपुर थाने से गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज मुकदमे में वांछित था।

याद होगा, सरायनंदन दशमी तिराहा निवासी दिलीप कुमार गौड़ की हत्या के संबंध में भेलूपुर थाने में 6 जुलाई 2020 को मुकदमा कायम किया गया था। शंकर के साथ गिरोह के सरगना अमित का नाम भी था। शंकर प्रसाद गौड़ के खिलाफ भेलूपुर थाने में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा कायम किया गया था।

SO चितईपुर ने बताया कि गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा कायम होने के बाद शंकर ने घर छोड़ दिया था। वह अखरी बाईपास क्षेत्र में गजाधरपुर रोड पर स्थित मुसहर बस्ती में छुप कर रह रहा था। काम करने के लिए वह मिर्जापुर की ओर जाता था। पता चलने पर रामनगर जा रहे शंकर को नुआंव में घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। उसके पास से तमंचा और कारतूस भी मिला।

Exit mobile version