गाजीपुर: सोशल मीडिया पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को गोली मारने की धमकी देने के आरोपी पुलिसकर्मी तनवीर खान को सोमवार को बिहार के नालंदा से गिरफ्तार कर लिया गया। यूपी पुलिस की टीम ने उसकी गिरफ्तारी जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र से की है। गिरफ्तार सिपाही यूपी के गाजीपुर जिला के दिलदारनगर थाना क्षेत्र के रकसदा गांव का निवासी है।
जानकारी के अनुसार आरोपी सिपाही ने 24 अप्रैल को अपने फेसबुक वॉल पर यूपी के सीएम को सार्वजनिक रूप से गोली मारने की धमकी दी थी। इस मामले में उत्तरप्रदेश के दिलदार नगर थाना में धनंजय सूर्यवंशी, विशाल पांडेय समेत अन्य लोगों ने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।
प्राथमिकी के बाद यूपी पुलिस जांच में जुट गई थी। इसी दौरान पता चला कि धमकी देने वाला शख्स नालंदा में आरक्षी के पद पर तैनात है। आरोपी तनवीर खान की तलाश में यूपी पुलिस नालंदा पहुंची और स्थानीय पुलिस के सहयोग से उसे गिरफ्तार लिया। (फोटो-SM)