Site icon NewsLab24

डॉ. अंबेडकर जयंती पर प्रभात फेरी निकाली गई

वाराणसी: बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती समारोह पर प्रभात फेरी निकाल कर लोगों ने बाबा साहब को नमन किया। प्रभात फेरी डॉक्टर बी आर अंबेडकर जन जागरण एवं उत्थान समिति सुसुवाही के तत्वाधान में सिद्धार्थ गौतम सभागार  से प्रारंभ हुआ। फेरी में समिति के पदाधिकारियों के अलावा माता रमाबाई अंबेडकर महिला क्लब के पदाधिकारी महिलाएं भी चल रही थी।

प्रभात फेरी विश्वकर्मा नगर कालोनी,धर्मवीर नगर कालोनी, शिव विहार आदि क्षेत्रो मे भ्रमण करते हुए समिति के सुसुवाही स्थित मुख्यालय पर पहुंचा जहां समिति के अध्यक्ष डॉ एस के भारती ने अपने विचार “डॉ. अंबेडकर भारतीय संविधान के मात्र शिल्पी ही नहीं थे, बल्कि वह आधुनिक भारत के निर्माताओं में से एक रहे हैं। डॉ. अंबेडकर के विचार से जीवन में ऐसी कोई चीज नहीं है, जो शाश्वत और सनातन हो। जीवन का नियम है परिवर्तन”  को रखते हुए प्रभात फेरी का समापन किया।

कार्यक्रम मे समिति के महामंत्री आर के संगम, संरक्षक सोमारू प्रधान, उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद, डॉक्टर रतन, महिला क्लब की अध्यक्ष श्याम सुंदरी, महामंत्री सुकमा, उर्मिला देवी, वृंदा देवी सहित सैकड़ो लोगो उपस्थित रहे।

Exit mobile version