भीमा कोरेगांव हिंसा की जांच के दौरान पुलिस द्वारा बरामद किए गए एक पत्र में नक्सलियों द्वारा पीएम मोदी की हत्या की साजिश का खुलासा हुआ था।
इसी मामले पुणे पुलिस ने मंगलवार को जांच करते हुए पांच राज्य महाराष्ट्र, गोवा, झारखंड, तेलंगाना और दिल्ली में छापेमारी कार्रवाई की है।
छापेमारी के बाद नक्सल समर्थक होने के शक के तहत कवि वरवरा राव, अरुण पेरेरा, गौतम नवलखा, सुधा भारद्वाज और वेरनोन गोन्जाल्विस को गिरफ्तार किया गया है।
बता दें कि पिछले साल हुई भीमा कोरेगांव हिंसा के सिलसिले में जून में गिरफ्तार किए गए पांच लोगों में से एक के ठिकाने पर छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक पत्र जब्त किया था।
जिसमें राजीव गांधी की हत्या जैसी प्लानिंग का ही जिक्र किया गया था। इस पत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना बनाने की बात भी कही गई थी। इस पत्र में ही वरवर राव का नाम सामने आया था।