नई दिल्ली: इन दिनों रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी का फैंस को काफी बेसब्री से इंतजार है. चर्चाओ के अनुसार बताया जा रहा है कि दोनों इसी साल 18 से 20 नवंबर के बीच शादी कर सकते हैं. लेकिन अभी तक इस खबर की किसी ने भी पुष्टी नहीं की है.
“इनकी शादी के बाद की प्लानिंग की खबरों ने भी जोर पकड़ लिया है”
चर्चा है कि रणवीर ने दीपिका के लिए बांद्रा-खार इलाके के श्री अपार्टमेंट में एक घर खरीदा है. इससे पहले उन्होंने वर्ली में एक 5 BHK अपार्टमेंट देखा था, लेकिन वह उन्हें पसंद नहीं आया. कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि रणवीर अभी जिस बिल्डिंग में रहते हैं, उसी में उन्होंने एक नया घर खरीदा है. रणवीर और उनकी फैमिली फिलहाल श्री अपार्टमेंट में ही रहते है. इसी बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर अब उन्होंने दीपिका के लिए 3BHK अपार्टमेंट खरीदा है.