नई दिल्ली: आर्थिक संकट से जूझ रहे यस बैंक (YES BANK ) के खाताधारकों के लिए एक राहत भरी खबर है। मिली जानकारी के अनुसार अब यस बैंक के खाताधारक बैंक के साथ-साथ अन्य बैंकों के एटीएम से भी कैस निकाल सकते हैं। बैंक ने इससे पहले यह सुविधा अपने खाताधारकों से वापस ले ली थी। इस बारे में यस बैंक ने एक ट्वीट कर जानकारी दी है।
वहीं, दूसरी तरफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने यस बैंक के संस्थापक राणा कपूर को गिरफ्तार कर लिया है। ईडी ने रविवार तड़के करीब 20 घंटे गहन पूछताछ के बाद गिरफ्तारी की कार्रवाई की। इससे पहले ईडी ने अलावा अपनी जांच का दायरा बढ़ाते हुए उनकी तीन बेटियों के आवास पर भी छापेमारी की थी। ईडी ने शुक्रवार की रात यस बैंक के संस्थापक के आवास पर छापेमारी की थी और मुंबई में उनके समुद्र महल स्थित आवास पर राणा से पूछताछ की गई थी।