मेधावियों का सम्मान ही राष्ट्र के विकास का मूलमंत्र है- भा.रजत मोहन पाठक

वाराणसी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (त्ै) के अनुसांगिक संगठन भारत विकास परिषद् के काशी शाखा के तत्वावधान में बाबतपुर स्थित एक होटल मे आयोजित समारोह ‘‘काशी मेधावी सम्मान 2019‘‘ में काशी के मेधावी विद्याथियों का सम्मान कर उत्साहवर्धन किया गया। इस मौके पर परिषद् की ओर से परिषद् परिवार के मेधावी छात्र छात्राओं को उनके माता पिता द्वारा स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।

अध्यक्ष भा.रजत मोहन पाठक ने मां भारती एवं युवाओं के प्रणेता स्वामी विवेकानन्द के चरणों में नमन करते हुए कहा कि ‘‘उत्तिष्ठत जाग्रत प्राप्य वरान्निबोधत। ‘‘यानि ‘‘उठो, जागों और लक्ष्य प्राप्त होने तक मत रूकों” के मंत्र को आत्मसात् कर राष्ट्र के पुर्ननिर्माण तक हम सभी को निरंतर गतिशील होने की नितान्त आवश्यकता है। सम्पर्क सूत्र के पथ पर अग्रसर भारत विकास परिषद् “स्वस्थ, समर्थ, संस्कृत भारत“ के पुर्ननिर्माण के लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है। ऐसे में अगली पीढ़ी को भी इससे जोड़ने की नितान्त जरूरत है। जिससे यह प्रक्रिया निरन्तर गतिशील रहे, जिसके लिये देश के भविष्य का सममान और उत्साहवर्धन बेहद जरूरी है।

साथ ही उन्होने कहा कि आज अंतराष्ट्रीय स्तर के सोच के साथ हमारे व्यापार को निखारनें के लिये हमारा भविष्य कमर कस चुका है। आज शहर के समपन्न व्यापारी परिवारों के बच्चें प्रोफेसनल एजुकेशन की ओर बढ़ चलें है और सफल चिकित्सक, इंजीनियर, सीए, बिल्डर, फैशन डिजाइनर, इंटीरियर डिजाइनर आदि बन रहे है। ऐसे बच्चें जब अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक नवीन तौर तरीकों से अपने पैतृक व्यापार को सींचेगे निश्चित ही हमारा समाज, देश बदलेगा और प्रगति करेगा।

इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरूवात मां भारती एवं स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर पुष्पार्चन के बाद परिषद् के सदस्यों द्वारा वन्देमातरम् से हुआ। जिसके बाद परिषद् परिवार के जिन मेधावी छात्र छात्राओं ने कक्षा 10 और उससे आगे की कक्षाओं में खुद को सिद्ध किया है उनका परिषद् की काशी शाखा की ओर से उनके माता पिता कर कमलों द्वारा ‘‘काशी मेधावी सम्मान 2019‘‘ से सम्मान कर उत्साहवर्धन किया गया, जिसे प्राप्त कर समृद्धी सहगल, परिधि अग्रवाल, मुग्धा अग्रवाल, मुदित अग्रवाल, श्रेया जैन, अथर्व जाजोदिया, आगम जैन, साक्षी अग्रवाल, ऋषि जैन, माधव गर्ग, दीक्षा गर्ग, ध्रुव डिडवानिया, कौशिकी जायसवाल, प्रांशु भालोटिया, रतिका भालोटिया, शिखर अग्रवाल, रौनक मोदी बहुत गौरवान्वित व उत्साहित नजर आ रहे थे।

कार्यक्रम का संयोजन भा. मीनू व भा. नवल कथूरिया, भा. निशा व भा.तरुण सलूजा, भा. सोनिका व भा.मुकेश सेठ, भा. निधि व भा.गौरव गुप्ता ने किया। इस अवसर पर काशी के सम-प्रभुत्वजनां सहित सचिव भा. हिमांशु पसरीचा, महिला संयोजिका भा.हिना मेहरोत्रा, कोषाध्यक्ष भा.अमृत राज आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *