देश के हर शैक्षणिक परिसर में चलेगा “सेल्फी विथ कैम्पस”- ABVP

वाराणसी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशी प्रांत की प्रांत योजना बैठक का आयोजन आज काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में किया गया। इस बैठक में राष्ट्रीय आह्वाहन पर “सेल्फी विथ कैम्पस” अभियान पर विस्तृत चर्चा की गई।

इसमें पुरे प्रांत के 12 जिलों, 2 महानगर (प्रयाग ,काशी) एवं दो केन्द्रीय विश्वविद्यालय (इलाहाबाद विश्वविद्यालय एवं काशी हिन्दू विश्वविद्यालय ) के प्रमुख दायित्वान कार्यकर्ता छात्र प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित रहे।

इस अभियान का उद्देश्य उन सभी शैक्षणिक परिसरों तक पहुँचना है जहाँ विद्यार्थी परिषद प्रभावी रूप से नहीं पहुंची है। केन्द्रीय नेतृत्व के राष्ट्रव्यापी आह्वाहन पर ये कार्यक्रम पुरे देश भर में आयोजित किया जाएगा।

यह अभियान 30 जुलाई से 4 अगस्त तक चलाया जाएगा जिसमें सभी कार्यकर्ता अपनें आस पास के शैक्षणिक परिसरों में जाकर छात्रों एवं शिक्षकों को विद्यार्थी परिषद की वर्तमान परिदृश्य में भूमिका से अवगत कराएंगें
उसे पश्चात सेल्फी लेकर सोशल मिडिया पर अपलोड करेंगे।

बैठक को संबोधित करते हुए प्रांत संगठन मंत्री श्री विजय प्रताप नें कहा कि “आज के युवाओं में सेल्फी का क्रेज है एवं यह कार्यक्रम देश के हर शैक्षणिक परिसर में विद्यार्थी परिषद को मजबूती प्रदान करेगा”।

प्रांत अध्यक्ष श्री अखिलेश पांडेय नें कहा कि “सेल्फी विथ कैम्पस” अभियान एक सहज एवं स्वाभाविक कार्यक्रम है। इस माध्यम से छात्र हमसे जुड़ेगें।

प्रांत मंत्री भूपेन्द्र सिंह नें कहा कि “सेल्फी विथ कैम्पस परिषद की एक अनुठी पहल है जिसको हम सभी कार्यकर्ताओं को प्रफुल्लित मन से सहजतापुर्वक सफल बनाना है”। संचालन पूर्व केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्याम जी सिंह नें किया।

इस अवसर पर काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के विभाग संयोजक चक्रपाणि ओझा, सहसंयोजक सौरभ राय, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य नितेश अग्रहरि , शुभांगी शुक्ला, आर्या झा, अर्चना चितवंन, सहित सैकड़ो छात्र प्रतिनिधि उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *