आशुतोष त्रिपाठी
वाराणसी: बड़ागांव थाना क्षेत्र के दल्लीपुर नहर पुलिया के समीप शुक्रवार सुबह एक अज्ञात महिला का शव(उम्र लगभग 60 वर्ष) मिलने से सनसनी फैल गई।शव के सिर, आंख, चेहरे पर चोट के निशान हैं।देखने में प्रतीत हो रहा है कि महिला की हत्या करने के बाद उसका शव फेंका गया है।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस द्वारा आसपास के लोगों से महिला की शिनाख्त कराने की कोशिश की गई लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी।पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया है।