श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा आदि आश्रम हरिहरपुर चंदौली में श्री सर्वेश्वरी समूह के अध्यक्ष औघड़ गुरुपद संभव राम जी के निर्देशन में क्षेत्र के 1 दर्जन गांवों के जरूरतमंदों में 350 कम्बल का वितरण किया गया. इस कार्यक्रम में सर्वेश्वरी समूह के उपाध्यक्ष श्री सुरेश सिंह संस्था के प्रचार मंत्री पारसनाथ यादव वाराणसी से राजीव सिंह रानू और हरिहरपुर शाखा के शिवाजी सिंह, पूर्व प्रधान रविंद्र सिंह भारती आदि लोग उपस्थित रहे.
उल्लेखनीय है कि विगत कई वर्षों से क्षेत्र के जरूरतमंदों के लोक हितकारी कार्यक्रम श्री सर्वेश्वरी समूह द्वारा संपादित किया जाता रहा है इसके अतिरिक्त श्री सर्वेश्वरी समूह के 19 सूत्री कार्यक्रम के तहत आयोजित होने वाला यह कार्यक्रम समूह की देशभर में फैले शाखाओं के माध्यम से हजारों जरुरतमंदो को शीत से बचाने के लिए प्रतिवर्ष किया जाता है.