Site icon NewsLab24

श्वेता तिवारी की मुश्किलें बढ़ीं, धार्मिक भावनाएं आहत करने पर FIR दर्ज

भोपाल: विवादित बयान देने के मामले में टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। इस मामले में उनके खिलाफ शामला हिल्स थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। अभिनेत्री पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में धारा 95A के तहत केस दर्ज किया गया है।

यह है पूरा मामला-

जानकारी के मुताबिक, भोपाल के एक नामी होटल में वेब सीरीज के प्रमोशन के दौरान 26 जनवरी को मीडिया से बातचीत में श्वेता ने लापरवाही से कहा था कि भगवान मेरी ब्रा का साइज ले रहे हैं। दरअसल, उन्होंने वेब सीरीज में अपने को-एक्टर सौरभ राज जैन को लेकर यह बात कही थी, जो ‘देवो के देव महादेव’ समेत कुछ और सीरियल्स में भगवान का किरदार निभा चुके हैं।

लेकिन श्वेता को यह मजाक बहुत भारी पड़ा और उनकी हर तरफ आलोचना होने लगी। राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी श्वेता तिवारी के बयान को निंदनीय बताया और पुलिस आयुक्त को चौबीस घंटे के भीतर मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया।

Exit mobile version