Site icon NewsLab24

ऐसा होगा 100 रुपये का नया नोट, RBI ने जारी की फोटो

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) 100 रुपये के नोट में बदलाव करने जा रहा है. यह नोट अगले महीने यानि की अगस्त में जारी होगा. आरबीआई ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी. 100 रुपये का ये नया नोट बैंगनी रंग का होगा.

आरबीआई ने इसका फोटो भी जारी कर दिया है. 100 रुपये का यह नया नोट महात्मा गांधी सीरीज में जारी होगा. इस नोट पर गुजरात की रानी की वॉव का फोटो लगा होगा.

https://rbi.org.in/Scripts/BS_PressReleaseDisplay.aspx?prid=44533

आरबीआई ने नए 100 रुपये के साइज में बदलाव किया है. नोट पिछले नोट के मुकाबले थोड़ा छोटा होगा. पिछला 100 रुपये का नोट 73 mm x 157mm के साइज का था, जो अब नया नोट 66mm x 142 mm साइज का कर दिया गया है.

इसके साथ ही आरबीआई ने कहा है कि 100 रुपये के पुराने जितने भी नोट हैं, वे भी चलन में बने रहेंगे.

बताते चलें कि आरबीआई ने कुछ समय पहले 200 रुपये और 2000 रुपये का नोट जारी किया था. इसके अलावा कुछ समय पहले 50 रुपये के नोट में भी बदलाव किया गया था.

Exit mobile version