Site icon NewsLab24

सुजुकी जिक्सर का ABS वेरियंट भारत में लॉन्च, पल्सर और अपाचे जैसी बाइक्स से मुकाबला

नई दिल्ली
सुजुकी ने भारत में अपनी लोकप्रिय बाइक, जिक्सर का नया एबीएस वेरियंट लॉन्च कर दिया है। एबीएस यानी ऐंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम से लैस इस मॉडल की नई दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 87,250 रुपये है। ट्विन डिस्क जिक्सर वेरियंट के मुकाबले यह माॅडल 6,321 रुपये महंगा है।
सुजुकी जिक्सर में सिंगल चैनल एबीएस है और यह केवल रियर डिस्क ब्रेक मॉडल के साथ उपलब्ध है। नई सुजुकी जिक्सर एबीएस तीन ड्यूल टोन कलर्स में अवेलेबल होगी। ये कलर्स मैटेलिक ट्राइटन ब्लू/ग्लास स्पार्कल ब्लैक, कैंडी सोनोमा रेड/मैटेलिक सोनिक सिल्वर और ग्लास स्पार्कल ब्लैक हैं।

जिक्सर में एबीएस का जुड़ना यानी सुजुकी की सभी 150सीसी मोटरसाइकल्स में अब यह सेफ्टी टेक फीचर दिखेगा। एबीएस जोड़ने के अलावा बाइक में कोई अन्य बदलाव नहीं किया गया है।

जिक्सर के इस मॉडल में 155सीसी, एयर कूल्ड, सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 8,000 आरपीएम पर 14.8 हॉर्सपॉवर की ताकत और 6,000 आरपीएम पर 14 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है। सुजुकी जिक्सर एबीएस का मुकाबला भारत में Honda CB Hornet 160R, Yamaha FZ-S Fi, Bajaj Pulsar NS160 और TVS Apache RTR 160 4V बाइक्स से होगा।

नई दिल्ली में ये हैं एक्स-शोरूम कीमतें:

रियर ड्रम वेरियंट: 77,015 रुपये
रियर डिस्क वेरियंट: 80,929 रुपये
एबीएस वेरियंट: 87,250 रुपये

Exit mobile version