तालिबान ने आलोचक प्रोफेसर को रिहा किया

तालिबान ने  मशहूर अफगान प्रोफेसर और मौजूदा तालिबान सरकार के मुखर आलोचक फैजुल्लाह जलाल को रिहा कर दिया है। फैजुल्लाह जलाल की बेटी हसीना जलाल ने कहा कि उनके पिता को तालिबान की हिरासत से मुक्त कर दिया गया है। तालिबान ने उन पर ‘‘सोशल मीडिया पर अनर्गल टिप्पणी करने का आरोप लगाया था, जो लोगों को सरकार के खिलाफ भड़का रही थी।’’

जलाल को रविवार को तालिबान की खुफिया शाखा ने हिरासत में लिया था। अफगानिस्तान के सबसे बड़े स्टेशन टोलो टीवी ने ट्वीट किया कि एक सुरक्षा सूत्र ने कहा है कि जलाल को ‘‘कथित तौर पर सरकारी विभागों के खिलाफ आरोप लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।’’ जलाल टोलो टीवी अक्सर समीक्षक के रूप में दिखते थे।

जलाल को हिरासत में लिये जाने के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें समर्थन मिल रहा था और कई उपयोगकर्ताओं ने जलाल की तस्वीरें पोस्ट की थीं। महिलाओं के एक छोटे समूह ने उनकी रिहायी की मांग को लेकर काबुल में विरोध प्रदर्शन किया था।