Site icon NewsLab24

टेलीफोन की कॉल जाएगी मोबाइल पर, जानें योजना

आशुतोष त्रिपाठी
वाराणसीः बीएसएनएल कटे हुए फोन कनेक्शन को वापस जोड़ने को लेकर योजना शुरू  है. इस योजना के तहत कटे हुए फोन के नंबर चालू किए जाएंगे इनकी घंटी उपभोक्ता के मोबाइल पर बजेगी.


इस योजना के तहत उपभोक्ता के पुराने बेसिक नंबर डायल करने पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर रिंग सुनाई देगी.


बीएसएनएल के प्रधान महाप्रबंधक केपी सिंह ने बताया कि ग्राहक को वापस बेसिक फोन से जोड़ा जाएगा. प्लान के तहत ग्राहक का पुराना या नया बंद नंबर को मोबाइल नंबर पर चालू किया जाएगा. अगर कोई बेसिक नंबर पर फोन करेगा तो उसकी रिंग ग्राहक  के रजिस्टर्ड नंबर पर सुनाई देगी. यह सुविधा बीएसएनएल के मोबाइल पर मात्र 99 रुपये में और अन्य नंबर पर रजिस्ट्रेशन कराने पर 199 रूपये में है.

Exit mobile version