थाईलैंड की एक गुफा में पिछले दो हफ्तों से फंसे फुटबॉल टीम के बचाव अभियान की देखरेख कर रहे एक अधिकारी ने बताया कि 12 खिलाड़ी और उनके कोच को एक बार में एक साथ बाहर नहीं निकाला जा सकता है.
वही बचाव कार्य में लगी थाईलैंड की सेना का कहना है कि गुफा से बाहर निकलने के लिए इन किशोरों को तैराकी सीखनी होगी या फिर उन्हें बाढ़ के पानी के उतर जाने तक इंतजार करना होगा जिसमें महीनों भी लग सकते हैं.
ताजा वीडियो में लड़के और उनके कोच थाईलैंड की नेवी सील के साथ अंधेरी गुफा में बैठे हुए दिख रहे हैं.
गौरतलब है कि 11 से 16 साल के ये खिलाड़ी और उनका 25 वर्षीय कोच 23 जून को फुटबॉल के एक मैच के बाद उत्तरी चिआंग राय प्रांत में थाम लुआंग नांग नोन गुफा देखने निकले थे, जिसके बाद वे लापता हो गए. भारी बारिश के कारण गुफा के जलमग्न होने से वे उसमें फंस गए थे. एक ब्रिटिश गोताखोर ने सोमवार रात को उन्हें ढूंढा था.
गुफा में बाढ़ का पानी भर जाने की वजह से खिलाड़ियों के बाहर आने का रास्ता बंद हो गया है, जिस कारण बचाव टीम के सामने बड़ी मुश्किल खड़ी हो गई है. फिलहाल अधिकारी गुफा तक इंटरनेट केबल लगाने पर काम कर रहे हैं, ताकि माता-पिता अपने बच्चों से बात कर सकें.