Site icon NewsLab24

पूर्वांचल का एम्स कहे जाने वाले BHU अस्पताल के MS लंका पुलिस से त्रस्त, लगाया ये आरोप

आशुतोष त्रिपाठी
वाराणसी: सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ अपराध और अपराधियों को यूपी छोड़ने की सलाह देते हैं लेकिन योगी की पुलिस अपराधियों को पकड़कर छोड़ देती है। मामला पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लंका थाने से जुड़ा हुआ है, जहां बीएचयू से पकड़े गए अपराधियो को छोड़ दिया जाता है।

बताया जाता है कि पूर्वांचल का  एम्स कहे जाने वाले बीएचयू अस्पताल के एमएस डा० विजयनाथ मिश्रा लंका पुलिस से त्रस्त है उन्होने एक ट्वीट कर लंका पुलिस की साख पर सवाल खड़ा कर दिया है।

डा० मिश्रा ने यूपी पुलिस को ट्वीट करते हुए लिखा है कि “सर सुंदर लाल चिकित्सालय में रोज़, अनैतिक लोग पकड़े जाते हैं। लेकिन वे फिर आ जाते हैं। कारण है कि वाराणसी पुलिस इन शैतानो को, BHU सुरक्षा कर्मियों, द्वारा दिया जाने के बाद छोड़ दिया जाता है। यूपी पुलिस से अनुरोध, कि ऐसे अपराधियों को, सख़्त सज़ा दे।“

अपराध का खात्मा करने की जिम्मेदार लंका पुलिस पर अपराधियों को छोड़ने के आरोप से पुलिस की साख पर सवाल उठ रहे हैं। अब देखना है कि लंका पुलिस पर लगे आरोप पर विभाग के बड़े अधिकारी क्या कर्रवाई करते हैं ?

 

Exit mobile version