ब्राजील में कोरोना वायरस से भयावह हुए हालात

ब्राजील में कोरोना वायरस से भयावह हालात है। बीते 24 घंटे में 1.65 लाख से ज्यादा नए कोविड मरीज सामने आए। इस दौरान 238 लोगों की मौत हो गई। यह स्थिति कितनी भयावह है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ब्राजील की जनसंख्या महज 21.26 करोड़ है। यह भारत के राज्य उत्तर प्रदेश के लगभग बराबर है। ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में ओमिक्रॉन स्वरूप की वजह से संक्रमण बहुत तेजी से बढ़ रहा है।

ब्राजील में कोविड महामारी की शुरुआत से अब-तक करीब 2.4 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं। 6,22,801 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है। देश में करीब 14.85 करोड़ यानी 70 फीसदी लोगों को कोविड वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं। 80 फीसदी आबादी कम से एक कम एक खुराक ले चुकी है, जबकि 19.4 फीसदी को बूस्टर डोज लगी है।

कोविड की वजह से देश में बिगड़ते हालात को देखकर रियो में होने वाले विश्व प्रसिद्ध सांबा कार्निवाल को रद्द कर दिया गया है। रियो के मेयर एडुआर्डो पेस और साओ पाउलो के उनके समकक्ष रिकार्डो नून्स ने दोनों शहरों के सांबा स्कूलों की लीग और अन्य हितधारकों के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान यह फैसला किया। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि अगर महामारी के हालात सुधरे तो अप्रैल माह में कार्निवाल का आयोजन किया जा सकता है।