नई दिल्ली: वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने आज इस साल के केन्द्रीय बजट पेश किया है जिसमें कई सारे अहम पहलुओं को समेटा गया है. टेलीकॉम और डिजिटल दुनिया से जुड़ा एक अहम फैसला, देश में 5G सेवाओं को लेकर लिया गया है. बजट के हिसाब से देश में साल 2022-23 यानी इसी साल से 5G सेवाओं का आरंभ हो जाएगा और 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी को लेकर भी फैसला सुनाया गया है. आइए इस सबके बारे में सब कुछ जानते हैं..
देश में 5G सेवाएं-
केन्द्रीय बजट पेश करते समय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने यह कहा है कि इस साल से ही देश के लोगों को 5G सेवाओं का लाभ उठाने का मौका मिल जाएगा.
5G स्पेक्ट्रम की नीलामी-
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि निजी कंपनियों द्वारा 5जी मोबाइल सेवाओं की शुरुआत के लिए स्पेक्ट्रम की नीलामी अगले वित्त वर्ष 2022-23 में की जाएगी.
केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार को देश का आम बजट पेश कर रही हैं। निर्मला सीतारमण ने बताया है कि नए वित्त वर्ष में डिजिटल करेंसी की लॉन्चिंग होगी। वित्त मंत्री ने कहा कि आरबीआई की ओर से 2022-23 से ब्लॉकचेन तकनीक का उपयोग करके 'डिजिटल रुपया' पेश करने का…
नई दिल्ली : Budget 2022 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) ने संसद में बजट पेश किया. इस दौरान निर्मला सीतारमण ने कई बड़ी घोषणाएं कीं. जानकारों का कहना है कि यह एक बैलेंस बजट है. हालांकि पूरे बजट में सैलरीड क्लॉस को ध्यान में रखकर किसी तरह…
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में बजट पेश किया। उन्होंने रोजगार, मकान और शिक्षा आदि के संबंध में कई बड़ी घोषणाएं कीं। इस बार फिर से आयकर में कोई छूट नहीं दी गई। वित्त मंत्री ने इस बजट में युवाओं के लिए 60 लाख नौकरियां अवसर तैयार करने…