Site icon NewsLab24

खत्म हुआ इंतजार! इस साल होगी 5G सेवाओं की शुरुआत और स्पेक्ट्रम की नीलामी

नई दिल्ली: वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने आज इस साल के केन्द्रीय बजट पेश किया है जिसमें कई सारे अहम पहलुओं को समेटा गया है. टेलीकॉम और डिजिटल दुनिया से जुड़ा एक अहम फैसला, देश में 5G सेवाओं को लेकर लिया गया है. बजट के हिसाब से देश में साल 2022-23 यानी इसी साल से 5G सेवाओं का आरंभ हो जाएगा और 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी को लेकर भी फैसला सुनाया गया है. आइए इस सबके बारे में सब कुछ जानते हैं..

देश में 5G सेवाएं-

केन्द्रीय बजट पेश करते समय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने यह कहा है कि इस साल से ही देश के लोगों को 5G सेवाओं का लाभ उठाने का मौका मिल जाएगा.

5G स्पेक्ट्रम की नीलामी-

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि निजी कंपनियों द्वारा 5जी मोबाइल सेवाओं की शुरुआत के लिए स्पेक्ट्रम की नीलामी अगले वित्त वर्ष 2022-23 में की जाएगी.

Exit mobile version