आशुतोष त्रिपाठी
वाराणसी। बीएचयू परिसर में कुछ वर्षो से धरना-प्रदर्शन और बवाल-बखेड़ा थमने का नाम नही ले रहा है। अभी रविवार को छेड़खानी के विरोध में छात्र-छात्राओं का धरना-प्रदर्शन खत्म हुआ था कि मंगलवार को संविदा कर्मचारियों ने जमकर हंगामा किया। कुलपति कार्यालय का घेराव कर कर्मचारियों ने 22 सितंबर को जूनियर क्लर्क की होने वाली परीक्षा को स्थगित करने और खुद को स्थाई करने की मांग की हैं।
मिली जानकारी के अनुसार बात तब बिगड़ गई जब वीसी प्रो राकेश भटनागर के सचिव ने कर्मचारियों को धरना खत्म करने की धमकी दी और कहा कि कल से काम पर आना हैं कि नहीं। सचिव की इस धमकी से कर्मचारी और उग्र हो कर नारेबाजी करने लगे। फिलहाल ख़बर लिखे जाने तक केंद्रीय कार्यालय पर संविदा कर्मचारियों का धरना-प्रदर्शन जारी है।