Site icon NewsLab24

Covid19: Tik Tok पर मास्क पहनने का उड़ाया मजाक, कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव

भोपाल: देश में कोरोना वायरस संक्रमण का कहर जारी है कोरोना को लेकर सरकार और डॉक्टर सभी लोगों को मास्क पहनने, सैनेटाइज करने और घरों में रहने जैसी सलाह लगातार दे रहे है। लेकिन यहां कुछ ऐसे भी लोग हैं जो इन सलाहों को मानने के लिए तैयार नहीं है।

ऐसे ही मास्क लगाने का उपहास उड़ाने वाले 25 साल के युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। युवक मध्य प्रदेश के सागर जिले का रहने वाला है। पिछले दिनों उसने टिकटॉक पर एक वीडियो डाला था और कोरोना से बचने के लिए मास्क लगाने वालों का उपहास उड़ाया था।

वीडियो में वह एक बाइक पर बैठा हुआ है। वहां मौजूद लोगों ने उसे मास्क लगाने की सलाह दी। इस पर उसने तंज कसते हुए कहा कि कपड़े के इस टुकड़े पर क्या भरोसा रखना, रखना है तो उस ऊपर वाले पर भरोसा रखो। इसके बाद उसने मास्क उठाकर फेंक दिया। अब युवक खुद अपनी लापरवाही के चलते कोरोना संक्रमण का शिकार हो गया और अस्पताल में भर्ती है।

Exit mobile version