वृक्षारोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

प्रदेश  में पर्यावरण को बचाने और हरियाली बढ़ाने के लिए एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरुआत की गई है और पूरे प्रदेश में  लगभग 36 करोड़ पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा गया है।  इसी कड़ी में शनिवार को राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय, वाराणसी में प्राचार्य प्रोफेसर शशि सिंह के नेतृत्व में वृहद रूप में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत प्रदेश सरकार के निर्देश के क्रम में प्रत्येक आयुर्वेद महाविद्यालय को 100 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इस लक्ष्य की पूर्ति हेतु प्राचार्य प्रोफेसर शशि सिंह, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ सरोज शंकर राम के नेतृत्व में प्रोफेसर अवधेश कुमार, डॉ राम मिलन, डॉ अजय कुमार, डॉ टीना सिंघल, डॉ अनुभा श्रीवास्तव, डॉ प्रकाश राज सिंह, डॉ रचना निगम, तथा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ अरविंद सिंह के द्वारा महाविद्यालय परिसर तथा छात्रावास परिसर में पौधे लगाए गए।