एमपी के सतना से अगवा दो जुड़वा बच्चों के शव 12 दिन बाद आज यूपी के बांदा से बरामद हुए है बताया जा रहा है कि चित्रकूट के आयुर्वेदिक तेल कारोबारी ब्रजेश रावत से 20 लाख फिरौती लेने के बाद भी अपहरणकर्ताओं ने उनके दोनों बच्चों की हत्या कर दी और उनके शव यमुना में फेंक दिया. पुलिस ने इस मामले में 6 अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया है.
ज्ञात हो कि 12 फरवरी को सतना में दिन दहाड़े एक स्कूल बस से कट्टे की नोक पर प्रियांश और श्रेयांश नाम के जुड़वा भाइयों का अपहरण हुआ था. जानकारी के मुताबिक अपहरणकर्ताओं ने पहचान उजागर होने की आशंका में बच्चों के हाथ-पैर बांध कर यमुना में फेंक दिया. पुलिस ने दोनों बच्चों की मौत की पुष्टि की है.
अपहरण के 12 दिन बीत जाने के बाद भी बच्चों का पता लगाने मे नाकाम रही मध्य प्रदेश पुलिस की बड़ी नाकामी सामने आई है.
इस घटना से पूरे जिले में तनाव का माहौल है. लोगों ने जगह-जगह तोड़फोड़ शुरू कर दी जिससे पुलिस ने लाठी चार्ज किया. यहां तक की आक्रोशित लोगों पर काबू पाने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले तक छोड़ने पड़े. जिले में जगह-जगह पुतले फूंके जा रहे हैं. चित्रकूट जिले में घारा 144 लागू कर दी गयी है.