लखनऊ- उन्नाव मामला, सीबीआई ने टिंकू सिंह को गिरफ्तार किया, टिंकू पर रेप पीड़िता के पिता को फर्ज़ी फंसाने का आरोप, टिंकू ने ही रेप पीड़िता के पिता के खिलाफ लिखाई थी रिपोर्ट, 3 अप्रैल को टिंकू की शिकायत पर रेप पीड़िता के पिता गिरफ्तार हुए थे, पीड़िता के पिता से तमंचे की बरामदगी दिखाई गई थी, इसी रिपोर्ट और पीड़िता के पिता को फर्ज़ी मामले में जेल भेजने का एसओ, दारोगा पर आरोप, तत्कालीन माखी एसओ और एक दारोगा इसी आरोप में जेल में हैं, मामले ये 10वीं गिरफ्तारी, विधायक कुलदीप सेंगर, विधायक के भाई अतुल सेंगर, तत्कालीन माखी एसओ अशोक भदौरिया, दारोगा कामता प्रसाद सिंह जेल में हैं, कल देर रात गिरफ्तार हुआ टिंकू सिंह
उन्नाव- कल उन्नाव दौरे पर आएंगे सीएम योगी, सीएम के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट, डीएम ने अधिकारियों को जारी किये निर्देश, हेलीपैड समेत अन्य व्यवस्थाओं को लेकर सम्बन्धित अफसरों दिये निर्देश, सीएम सिकन्दरपुर कर्ण ब्लॉक के अचलगंज में आयोजित एक कार्यक्रम में हो सकते हैं शामिल, ग्राम स्वराज अभियान के तहत सिकन्दरपुर सरोसी के रउ करना गांव का निरीक्षण करेंगे सीएम, गेहूँ क्रय केन्द्र पर भी जा सकते हैं सीएम, किसानों से खरीद संबंधी जानकारी ले सकते हैं सीएम, दौरे को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट
लखनऊ- प्रॉपर्टी डीलर से मांगी गई डेढ़ लाख की रंगदारी, फोन करने वाले ने खुद को बताया माफिया, रुपये न देने पर दी गोली मारकर हत्या करवाने की धमकी, गोमतीनगर निवासी वरुण कुमार शुल्ला से मांगी गई डेढ़ लाख की रंगदारी, पीड़ित ने थाने में लगाई न्याय की गुहार
सहारनपुर- शियाओं के यहां इफ्तार पार्टी को लेकर दारुल उलूम देवबंद का फतवा, इफ्तार पार्टी या शादी में खाना खाने से परहेज करें सुन्नी मुसलमान-दारुल उलूम, दारुल उलूम से फतवे में पूछे गए सवाल के जवाब में खाने-पीने से परहेज रखने का दिया गया फतवा, देवबन्द नगर के मौहल्ला बडजियाउल्हक़ निवासी सिकंदर गौड़ ने दारुल उलूम में फतवा डालकर सवाल किया था, कि क्या शियाओं के यहां रमजान में इफ्तार पार्टी या शादियों में खाना खाना सही है क्या?, जवाब देते हुए दारुल उलूम के मुफ्तियों की 3 सदस्य खण्डपीठ ने शियाओं के घर खाना खाने से परहेज रखने का दिया फतवा
आजमगढ़- दो दिन पूर्व सिधारी में जमीनी विवाद में युवक को गोली मारने का मामला, घायल युवक ने तोड़ा दम, तीन गंभीर रूप से हुए थे घायल, परिजनों ने किया प्रदर्शन, पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने किया दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, सिधारी थाना क्षेत्र के पूर्वी दलित बस्ती का मामला
बलिया- कलयुगी बेटे ने पिता की हत्या की, 500 रुपये के लिए बेटे ने पिता की लाठियों से पीट-पीटकर की हत्या, पैसे को लेकर पिता पुत्र में हुआ था विवाद, आरोपी फरार, बलिया के रसड़ा कोयवाली क्षेत्र के नाथ बाबा के मंदिर के पास की घटना
मेरठ- खड़े ट्रक में आग लगी, किठौर नगर के मवाना रोड पर एक अहाते के निकट खड़े दस टायर ट्रक में लगी आग, दमकल ने आग पर काबू
मेरठ- दुकान पर व्यापारी को बदमाशों ने मारी गोली, घायल व्यापारी को अस्पताल में कराया गया भर्ती, बाइक सवार दो बदमाशो ने घटना को दिया अंजाम, थाना नौचंदी क्षेत्र के करीम नगर का मामला
इलाहाबाद- नाले में गिरने से 6 साल के बच्चे की मौत, खेलते समय खुले नाले में गिरने से हुआ हादसा, दारागंज थाना क्षेत्र के प्रयागघाट रेलवे स्टेशन के पास का मामला, परिजनों ने नगर निगम के खिलाफ पुलिस को दी तहरीर
जौनपुर- घर पहुंची महिला को दबंगों ने पीटा, पेड़ से बाधकर पिटाई की सुचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को पकड़ा, बरसठी थाना क्षेत्र का मामला
लखनऊ- आज निकलेगा 21वें रमज़ान का जुलूस, हज़रत अली की शहादत पर निकलेगा जुलूस, बड़ी तादाद में शिया समुदाय के लोग जुलूस में होंगे शामिल, पुराने लखनऊ में नजफ़ से शुरू हो कर तालकटोरा स्तिथ कर्बला पर होगी समाप्ति, जुलूस को देखते हुए प्रशासन अलर्ट, चप्पे चप्पे पर लगाये सीसीटीवी कैमरे, कई संवेदनशील इलाकों से हो कर गुज़रता जुलूस
एटा- जमीनी विवाद में दो सगे भाइयों में चली गोली, महिला समेत दो लोग घायल, एक कि हालत गंभीर, आगरा रेफर, थाना जलेसर के पुन्हेरा गांव की घटना
मेरठ- जिले में आंधी और बारिश सुबह ज़ोरदार बारिश, आंधी से कई पेड़ गिरे, जगह जगह जलजमाव से जनजीवन अस्त व्यस्त, गरज रहे हैं बदल, कई इलाकों की बिजली गुल
बिजनौर- पांच दिन पूर्व हुई हत्या में शामिल आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, दोस्त ने ही की थी दोस्त की हत्या, खेत पर सो रहे किसान की गोली मारकर की थी हत्या, ट्यूबवेल लगाने को लेकर था विवाद, आरोपी से पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल तमंचा किया बरामद, रेहड़ थाना क्षेत्र का मामला
जौनपुर- चोरों ने दरवाजे से घर में घुस कर नगदी सहित हजारों रुपए के आभूषण किया चोरी, बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के रायपुर गांव का मामला
गाजियाबाद- बिजली विभाग ने जून महीने में अब तक 23 मास रेड की, तकरीबन 3000 घरों में की गई मास रेड, वसूला 85 लाख रुपया, कुल 12 टीमों का किया गया गठन, जिले भर में बिजली विभाग का तकरीबन 30 करोड़ रुपया है बकाया
ललितपुर- आठ डाक्टरों से मांगा गया स्पष्टीकरण, मुख्य चिकित्साधिकारी के निरीक्षण दौरान मिले थे अनुपस्थित, जिलाधिकारी के निर्देश के बाद हुई कार्रवाई
मुरादाबाद-कंटेनर ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंदा, दो की मौके पर ही मौत, एक गंभीररूप से घायल, घायल को पुलिस ने जिला अस्पताल में कराया भर्ती, गोविंद नगर निवासी हैं तीनों युवक, कटघर थाना क्षेत्र के हनुमान मूर्ति पर हुआ हादसा