Site icon NewsLab24

वाराणसीःसिपाही भर्ती परीक्षा देने आ रहे अभ्यर्थियों से भरी बस पलटी, 1 की मौत, 20 घायल

आशुतोष त्रिपाठी

वाराणसी: सिपाही भर्ती  की लिखित परीक्षा देने आ रहे अभ्यर्थियों से भरी एक बस सोमवार तड़के पलट गई. हादसे में 1 अभ्यर्थी की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा घायल हैं, जिन्हें स्थानीय अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है.

बताया जाता है कि आज तड़के अनुबंधित रोडवेज बस इलाहाबाद से वाराणसी आ रही थी. मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के  बिहड़ा बार्डर के पास पास पलट गई. हादसे में मोहम्मद आसिफ नामक अभ्यर्थी की मौत हो गई.

घायल यात्रियों का इलाज पीएचसी जखनी, सीएचसी कछवा, प्रकाश हास्पिटल कछवा रोड, गणेश हास्पिटल अखरी बाई पास, वैदिक हास्पिटल भुल्लनपुर, ट्रामा सेन्टर बीएचयु, एसएसपीजी हास्पिटल कबीरचौरा चल रहा है. 

गौरतलब है कि सूबे की योगी सरकार की पहली सिपाही भर्ती परीक्षा सोमवार से शुरू हो रही है. 41, 520 पदों पर सिपाहियों की लिखित परीक्षा 18 और 19 जून को 56 जिलों में आयोजित हो रही है. करीब 22.67 लाख अभ्यर्थी 56 जिलों में बने 860 परीक्षा केंद्र में दो पालियों में लिखित परीक्षा देंगे

आज होने वाली सिपाही भर्ती परीक्षा में सबसे अधिक अभ्यर्थी वाराणसी जोन में शामिल होंगे. यहां चार पालियों में 5.69 लाख अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे. इसके बाद लखनऊ जोन है, जहां लगभग चार लाख अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. पहली बार 24 सीरीज में प्रश्नपत्र तैयार किए गए हैं.

Exit mobile version