आशुतोष त्रिपाठी
वाराणसी। लहरतारा इलाके में एक मकान में धमाका होने से मकान की छत गिर गई। मौके पर तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और एक अन्य की मौत की खबर है। धमाका इतना तेज था कि आस पास के मकानों में भी दरार आ गई है।
बताया जाता है कि लहरतारा स्थित फ्लाईओवर के नीचे रिंकू नाम के युवक का मकान बना हुआ है। वह पटाखा भी बेचने का काम करता है। बुधवार की दोपहर उसके मकान की पहली मंजिल पर धमाका हुआ। धमाका इतना जबरदस्त था कि मकान की छत गिर गई।
मलबे में दबने से रिंकू (28), उसकी बेटी विधि (1) उसकी भांजी (12) और पत्नी घायल हो गए। घायलो को एनडीआरएफ की टीम ने मलबे से बाहर निकालकर अस्पताल भेजा, जिसमें एक व्यक्ति को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है।
वहीं एक अन्य व्यक्ति अभी भी मलबे के नीचे दबा है। धमाका के बाद बिल्डिंग के आसपास के कई मकानों में दरार आ गई। जबकि पास की दुकानों के सामान भी गिर गए। मौके पर एसपी सिटी समेत आला अधिकारी मौजूद हैं। मलबे को हटाने का काम चल रहा है। जांच बाद ही विस्फोट के कारणो का पता चल पाएगा।