Site icon NewsLab24

वाराणसी: पूर्व CM महबूबा मुफ्ती पर दर्ज हो सकता है देशद्रोह का केस

मनीष
वाराणसी। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती पर दर्ज हो सकता है देशद्रोह का केस। महबूबा मुफ्ती के खिलाफ वाराणसी के वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष त्रिपाठी ने लंका थाने में तहरीर दी  है।

कहा है कि महबूबा मुफ्ती ने 25 फरवरी को प्रेस कांफ्रेंस कर राष्ट्रविरोधी, देश में हिंसा फैलाने और देश के राष्ट्रीय ध्वज को लेकर धमकाने वाला बयान दिया है। महबूबा मुफ्ती ने कहा था, ‘आग से मत खेलो, अनुच्छेद- 35A से छेड़छाड़ मत करो वरना 1947 से अब तक जो आपने नहीं देखा, वह देखोगे, यदि ऐसा होता है तो मुझे नहीं पता कि जम्मू-कश्मीर के लोग तिरंगा उठाने की बजाए कौन सा झंडा उठाएंगे..

आशुतोष ने कहा है कि यह बयान देश की एकता, अखंडता, देश के कानून और राष्ट्र ध्वज को अपमानित करने वाला है। उन्होंने ने महबूबा मुफ्ती पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज गिरफ्तार करने की मांग की है।
 
इस मामले में लंका इंस्पेक्टर भारत भूषण तिवारी ने बताया कि पूर्व सीएम महबूब मुफ़्ती के खिलाफ शिकायत मिली है जाँच कर कार्रवाही की जाएगी।

Exit mobile version