Site icon NewsLab24

वाराणसी: दवा आपके द्वार का शुभारंभ

आशुतोष त्रिपाठी

वाराणसी: नोवल कोरोना के संक्रमण एवं महामारी आपदा से बचाव के लिए “दवा आपके द्वार”(मेडिसिन एट डोर स्टेप) का शुभारंभ रविवार को जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा द्वारा अपने कैंप कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर किया गया।

यह योजना केमिस्ट एन्ड ड्रगिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन व इण्डियन रेडक्रॉस सोसाइटी के सहयोग से संचालित होगी। प्रथम चरण में यह योजना वाराणसी जनपद के विभिन्न क्षेत्रों के 15 चयनित मेडिकल स्टोर से संचालित होगी। जिसमे उनके दुकान का नाम व मोबाइल नम्बर जारी किया गया।

चिकित्सक द्वारा जारी परामर्श प्रची या व्हाट्सएप पर भेजे गए परामर्श के अनुसार आवश्यक दवा डिलीवरी मैन उनके द्वार तक पहुचायेंगे। इसके लिये अभी 15 डिलीवरी ब्वॉय नामित हुए हैं। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि यह योजना विशेष तौर से बुजुर्गों व ऐसे लोगों के सहायतार्थ शुरू की गई है जो दवा के दुकान तक नही पहुँच सकते।

“दवा आपके द्वार” योजना प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक उपलब्ध होगी। आगामी चरणों में वाराणसी जनपद के सभी क्षेत्र के मेडिकल स्टोर सम्मलित किए जाएंगे।इस अवसर पर केमिस्ट एन्ड ड्रगिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज खन्ना, महामंत्री संदीप चतुर्वेदी व रेडक्रॉस सचिव डॉ संजय राय उपस्थित थे।

Exit mobile version