आशुतोष त्रिपाठी
वाराणसी: लोकसभा चुनाव 2019 में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक सरकारी अस्पताल ने एक अनूठी पहल शुरू की है। जी हां हम बात कर रहे है राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय की।
जहां मतदाताओं को जागरूक करने की योजना के तहत शुक्रवार से ओपीडी की पर्चियों पर एक मुहर लगाई जा रही है। जिस पर एक संदेश लिखा गया है “19 मई को करें मतदान,वाराणसी का बढ़ाए मान”।
अस्पताल के डाक्टर अजय गुप्ता ने बताया कि जागरूकता कार्यक्रम के तहत अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को दी जा रही पर्ची में “19 मई को करें मतदान वाराणसी का बढ़ाए मान”, जैसे संदेश भी दिया जा रहा है।
अस्पतालों में रोजाना बड़ी संख्या में मरीज आते हैं। हम चाहते हैं कि लोग मतदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और अपने मताधिकार का प्रयोग करें। मतदान जागरूकता अभियान के तहत बड़ी संख्या में लोगों को आकर्षित करने के लिए यह प्रयोग किया जा रहा है।