Site icon NewsLab24

पंचकर्म के विभिन्न चिकित्सा विधियों का प्रशिक्षण दिया गया

वाराणसी: राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय में आज CME कार्यक्रम के पांचवें दिन राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय, उज्जैन म०प्र० के पूर्व प्राचार्य एवं पंचकर्म के विशेषज्ञ प्रो० उमाशंकर निगम द्वारा पंचकर्म चिकित्सा पर व्याख्यान एवं सजीव चिकित्सा का प्रदर्शन कराया गया। प्रोफेसर निगम ने सभी प्रतिभागियों को पंचकर्म के विभिन्न चिकित्सा विधियों का प्रशिक्षण दिया ।

प्रोफेसर अजय कुमार शर्मा, पूर्व निदेशक, राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, जयपुर के द्वारा हृदरोग और हायपरटेंशन पर विस्तृत जानकारी दी गयी।

दोनों अतिथियों और वक्ताओं का स्वागत प्राचार्य प्रोफेसर नीलम गुप्ता ने किया और कार्यक्रम की रूपरेखा डॉ आशुतोष यादव ने रखी । प्रथम और द्वितीय सत्र का संचालन  डॉ0 राम मिलन एवं डॉ कमालु‌द्दीन द्वारा किया गया तथा  तृतीय और चतुर्थ सत्र का संचालन डॉ परवेज़ अहमद और डॉ रचना निगम ने किया।

Exit mobile version