नई दिल्ली: पिछले दिनो लोधी रोड स्थित अंतर्राष्ट्रीय इस्लामी संस्कृति केन्द्र के सभागार मे राष्ट्रीय सम्मान एवं पुरस्कार वितरण के कार्यक्रम मे राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न राज्यों से आए हुए विशिष्ट महिलाओं को सम्मानित एवं पुरस्कृत किया गया.
महिला सशक्तीकरण एवं प्रेरणास्रोत के लिए सम्मानित महिलाओं में वाराणसी की वयोवृद्ध प्रेरणास्रोत 85 वर्षीय महिला शांति बाला देवी को विशेष रूप से सम्मानित एवं पुरस्कृत किया गया. शारीरिक रूप से मंच तक नहीं पहुंच पाने की स्थिति के कारण आये हुए मुख्य अतिथि एवं अन्य अधिकारियों ने उन्हे मंच से उतरकर उनके स्थान पर ही पुरस्कृत एवं सम्मानित किया.
शांति बाला देवी ने अपने जीवन मे महिला सशक्तीकरण का ज्वलंत उदाहरण प्रस्तुत करते हुए अपने परिवार एवं समाज को एक नई दिशा प्रदान किया. उन्होने अपने जीवन काल मे महिला उद्यमिता द्वारा आर्थिक उत्थान के कई अनवरत प्रयास किए तथा अपने सीमित साधनो द्वारा ही समाज के उत्थान के लिए प्रयास किया.
निर्भया ज्योति ट्रस्ट द्वारा आयोजित इस पुरस्कार एवं सम्मान समारोह के अयोजन में राष्ट्रीय स्तर के 21 गणमान्य महिलाओं को शामिल किया गया था. सभा मे आये हुए विशिष्ट अतिथियों में सिने कलाकार सुश्री नफ़ीसा अली, श्रीमति सुलेखा जी, केंद्रीय अल्पसंख्यक आयोग एवं पूर्व मंत्री से तथा निर्भया के माता एवं पिता श्रीमति आशा देवी तथा श्री बद्री प्रसाद भी उपस्थित थे.