Site icon NewsLab24

राष्ट्रीय पर्व धूम धाम से विराट एमएस परिवार ने मनाया

आजादी के अमृत महोत्सव में जहा देश आज़ादी की जश्न में डुबा था। वहीं हर घर तिरंगा लहरा रहा था। विराट एमएस परिवार ने भी राष्ट्रीय पर्व धूम धाम से मनाया।

आजादी के 76 वे वर्षगाँठ पर ध्वजारोहण सोसाइटी के वरिष्ठ नागरिको योगेश वाही और विनोद कपूर और छोटे बच्चों ने किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में अनिमेषा पांडेय ने कथक पेश किया।

स्वागत भाषण लोकेश गुप्ता और धन्यवाद ज्ञापन रत्नेश राय ने दिया। इस मौके पर दीपक अग्रवाल, विकास अग्रवाल,रितिन खट्टर,ऋतु शाह,डिम्पल वाही,रश्मि राय, प्रीति खट्टर, अपर्णा अग्रवल ,नेहा अग्रवल, ज्योति राय मौजूद थे।

 

Exit mobile version