Site icon NewsLab24

कोर्ट में सरेंडर करने के बाद वारंटी को मिली जमानत

वाराणसी। पैसा लेकर अपनी दुकान रजिस्ट्री न करने व धमकी देने के मामले में गोपाल कृष्ण द्विवेदी ने वाराणसी कोर्ट में सरेंडर किया। सरेंडर के बाद उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया। वाराणसी जेएम प्रथम की कोर्ट ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था।

दरअसल, धारा 406,420,506 में लम्बे समय से गैरजमानती वारंट जारी होने के बाद मंगलवार को गोपाल कृष्ण द्विवेदी ने  कोर्ट में सरेंडर कर दिया। उन्होंने अपने अधिवक्ता संतोष त्रिपाठी व अनुप  सिंह के द्वारा कोर्ट में जमानत प्रार्थना पत्र दाखिल कर जमानत देने की गुहार लगाई।

कोर्ट ने बचाव पक्ष की दलील सुनने के बाद 25 हजार रुपये की व्यक्तिगत बंधंपत्र  एवं उतनी धनराशी  के दो जमानती दाखिल करने पर पर जमानत दे दी।

Exit mobile version