Site icon NewsLab24

क्या BHU में दिया जाता हैं सज़ा-ए-काला पानी..

आशुतोष त्रिपाठी

वाराणसी: बीएचयू कर्मचारियों को दिया जाता है सज़ा-ए-काला पानी.. जी हां यह सुनने में भले अजीब लगे, लेकिन शिकायतकर्ता ने यही आरोप लगाया है। इस मामले में बीएचयू वीसी को मेल द्वारा एक ऑडियो भेजते हुए शिकायत भी की गयी हैं।

दरअसल  बीएचयू के पूर्व अस्थाई कर्मचारी अजित यादव ने साउथ कैंपस बरकाछा की आचार्य प्रभारी प्रो. रामदेवी निम्मन्नापल्ली  पर गंभीर आरोप लगाते  हुए बताया है कि रामदेवी छोटे कर्मचारियों से घरेलु काम करवाती हैं।

छोटे कर्मचारी इनके आदेशों का पालन बिना किसी प्रतिरोध के करने पर मजबूर हैं क्योंकि उनका भविष्य इनके रहमोकरम पर निर्भर करता है। अगर कोई कर्मचारी शिकायत करना भी चाहे तो उसे तरह-तरह से परेशान किया जाता है ।

यही नहीं अजित ने आरोप लगाते हुए यहां तक बताया हैं कि विरोध करने वाले कर्मचारियों को सजा के तौर पर काला पानी यानि 90 किमी दूर साउथ कैंपस बरकाछा भेज दिया जाता हैं।

अजित ने इस मामले में फोन पर हुई बातचीत के अंश का एक ऑडियो बीएचयू वीसी को मेल द्वारा भेज कर शिकायत की है। हालांकि इस बाबत बीएचयू वीसी से संपर्क का प्रयास किया गया लेकिन संपर्क नही हो पाया।

फिलहाल ये शिकायत और ऑडियो जांच का विषय हैं। जांच बाद ही स्पष्ट होगा की मामले में कितनी सत्यता हैं।

Exit mobile version