Site icon NewsLab24

कौन थी पूर्व सांसद वीणा वर्मा ?, जिनके निधन पर दु:खी हुआ पूरा देश

मध्य प्रदेश से पूर्व राज्यसभा सांसद वीणा वर्मा अब हमारे बीच नहीं रही। नई दिल्ली के एक प्राइवेट अस्पताल में 6 फरवरी को इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। उन्होंने 83 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली। वीणा जी के निधन से पूरा देश दुःखमें डूब गया।

राज्यसभा ने श्रद्धांजलि अर्पित की-

राज्यसभा ने 8 फरवरी को पूर्व राज्यसभा सदस्य वीणा वर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की और कुछ देर मौन रखा।

उच्च सदन की कार्यवाही आरंभ होते ही सभापति जगदीप धनखड़ ने सदन को कांग्रेस की वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सदस्य रही वीणा वर्मा के निधन की जानकारी दी थी।

कौन थी पूर्व सांसद वीणा वर्मा ? 

बता दें कि वीणा वर्मा कांग्रेस की पूर्व राज्यसभा सांसद हैं। वीणा वर्मा को लगातार साल 1986 से लेकर 2000 तक राज्यसभा सांसद चुना गया था। इसके अलावा वह राजभाषा पर संसद की समिति, अखिल भारतीय महिला कांग्रेस और भारतीय परिषद की उपाध्यक्ष के रूप में भी काम कर चुकी हैं। वीणा वर्मा के पति श्रीकांत वर्मा प्रख्यात कवि और पूर्व राज्यसभा सदस्य थे। वह पिछले कई महीनों से एक बीमारी से जूझ रही थी, उसी बीमारी के इलाज के दौरान नई दिल्ली में उनका निधन हो गया।

Exit mobile version