क्या फिर लौटेगा लॉकडाउन ? केंद्र ने राज्यों को दिया यह निर्देश…

कोरोना व कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर केंद्र सरकार एक बार फिर सख्त हो गई है. केंद्र ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सख्त कदम उठाने का निर्देश दिये हैं.

गृह मंत्रालय ने राज्यों को साफ निर्देश दिए हैं कि वह अपने स्तर पर कोरोना और नए वैरिएंट से निपटने के लिए कमर कस लें. इसमें केंद्र की तरफ से यह भी लिखा गया है कि राज्य त्योहारी सीजन को देखते हुए अपने स्तर पर प्रतिबंधों का फैसला कर सकते हैं.

गृह मंत्रालय ने यह भी कहा है कि त्योहारों के दौरान भीड़ पर रोकथाम के लिए पाबंदियां लगाने पर भी राज्य विचार करें. बता दें कि पहले क्रिसमस और अब नया साल फिर आगे मकर संक्रांति और होली आदि त्योहारी सीजन ने ओमिक्रॉन को लेकर चिंता बढ़ाई हुई है. पिछले कुछ दिनों में भी बाजारों, मॉल्स की ऐसी कई तस्वीरें आई हैं जिन्होंने डराया है. ऐसी जगहों पर भीड़ कोरोना के नए वैरिएंट के कहर को न्योता देने वाली साबित हो सकती है.( फोटो- गूगल )