आशुतोष त्रिपाठी
वाराणसी: गरीबी, लाचारी और बीमारी से जूझ रहे एक परिवार ने पीएम मोदी और सीएम योगी से इच्छा मृत्यु की गुहार लगाई है। पति जानलेवा किडनी की बीमारी से जूझते हुए मौत का दरवाजा खटखटा रहा है। चोलापुर ब्लाक के मुरेरी गांव में रहने वाली सुमन मिश्रा के परिवार की यही कहानी है।
दरअसल बीएचयू सहित कई अस्पतालों से पति संजय मिश्रा (37 वर्ष) का इलाज करा कर थक चुकी सुमन अपने दो बच्चों प्रिंस और रौनक के साथ शनिवार को कचहरी परिसर में घूमती रही। बच्चे हाथों में तख्तियां लिए हुए थे जिसपर ‘मोदी दादा जी’ को संबोधित किया गया था। तख्तियों पर संदेश था कि अब भूख सहन नहीं होती, आयुष्मान योजना का लाभ भी नहीं मिला, अब इच्छामृत्यु दे दो।
अपने पति को मरता हुआ नहीं देख सकती….
सुमन ने रोते हुए बताया कि संजय प्राइवेट नौकरी करते थे मगर बीमारी की वजह से नौकरी भी छूट गई। इलाज के लिए सारे गहने व सारी जमा पूंजी तक खर्च कर दी। उसके पास अब इतने पैसे भी नहीं हैं कि अपने पति के लिए दवा तक खरीद सकें। दर्द से बेहाल पति को जब-जब देखती हूं तो अंदर एक टीस-सी उभरती। अपने पति को मरता हुआ नहीं देख सकती, इस वजह से वह बच्चों के साथ इच्छामृत्यु मांग रही हूं।