Site icon NewsLab24

चिंताजनक: देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 8 हजार के पार, 273 लोगों की गई जान

कोरोना वायरस भारत में भी तेजी से हावी हो रहा है। देश में मरीजों की संख्या और मौतों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है जो कि चिंताजनक है। भारत में कोरोना वायरस (COVID-19) के 8,356  मामले सामने आए है। वहीं, 716 लोग ठीक हो गए हैं और 273 लोगों की मौत हो गई है।

पिछले 24 घंटों में 34 मौतें और 909 नए मामले सामने आए। महाराष्ट्र राज्य कोरोना (Coronavirus) के संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित है, जहां 1761 पॉजिटिव केस सामने आ चुके है। महाराष्ट्र में 24 घंटे में 187 नए मामले सामने आए है।

एक दिन के भीतर मुंबई में 138 नए केस सामने आए है। वहीं दिल्ली में अभी तक 1069 मामलों की पुष्टि हो गई है। इसके अलावा तमिलनाडु में 969 मामले सामने आ गए हैं।

Exit mobile version