Site icon NewsLab24

FB पर EVM में गड़बड़ी की अफवाह फैलाने पर युवक गिरफ्तार

आजमगढ़: फेसबुक पर ईवीएम में गड़बड़ी की अफवाह फैलाने पर पुलिस ने मंगलवार को एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। युवक के ऊपर पुलिस ने फेसबुक पर ईवीएम को लेकर अफवाह फैलाने का केस दर्ज किया था।

पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि उमेश गौतम नामक फेसबुक आईडी के जरिए लोकसभा चुनाव 2019 परिणाम से पूर्व ही ईवीएम में गड़बड़ी किये जाने के संबंध में भ्रामक सूचना प्रसारित की जा रही है। इस पर साईबर सेल ने जांच के दौरान पाया कि आरोप सही है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस तरह की भ्रामक सूचना प्रसारित करने से शान्ति व्यवस्था भंग होने की सम्भावना उत्पन्न हो गयी थी। ऐसे में मुकदमा दर्ज कर कंधरापुर थाने के आंखापुर गांव निवासी उमेश गौतम को गिरफ्तार कर जेल भेंज दिया गया।

Exit mobile version