हरियाणा में 18 कोरोना मरीजों ने तोड़ा दम, पंजाब के 11 जिलों में 30 संक्रमितों की मौत

हरियाणा में मंगलवार को 18  कोरोना  मरीजों ने दम तोड़ दिया। सरकारी बुलेटिन के अनुसार, मंगलवार को सोनीपत में 3, फरीदाबाद, पानीपत, पंचकूला में 2-2, करनाल, हिसार, अंबाला, सिरसा, यमुनानगर, भिवानी, झज्जर, फतेहाबाद और कैथल में 1-1 मरीज की मौत दर्ज की गई। इस समय हरियाणा में कुल एक्टिव केसों की संख्या 42792 हो गई है, इनमें से 41182 मरीज होम आइसोलेशन में इलाज ले रहे हैं। प्रदेश में रिकवरी दर 94.24 और मृत्यु दर 1.11 फीसदी है।

सबसे अधिक गुरुग्राम में केस
कोरोना के सबसे अधिक केस गुरुग्राम और फरीदाबाद में मिले हैं। गुरुग्राम 2030, फरीदाबाद 684, हिसार 206, सोनीपत 183, करनाल 371, पानीपत 220, पंचकूला 479, अंबाला 298, सिरसा 88, रोहतक 249, यमुनानगर 254, भिवानी 134, कुरुक्षेत्र 143, महेंद्रगढ़ 115, जींद 48, रेवाड़ी 171, झज्जर 80, फतेहाबाद 34, कैथल 103, पलवल 81, चरखी दादरी 28 और नूंह में 30 नए केस मिले हैं।

पंजाब में 24 घंटे में 30 की मौत
पंजाब में कोरोना संक्रमण से मौतों का सिलसिला लगातार जारी है। मंगलवार को 24 घंटे में 11 जिलों में 30 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया, जबकि संक्रमण के 4049 नए मामले मिले हैं। संक्रमण से सबसे ज्यादा मौतें गुरदासपुर में 6 और होशियारपुर में 5 हुई हैं। सूबे की संक्रमण दर 11.39 प्रतिशत दर्ज की गई है। अब तक राज्य में 17059 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है।

पंजाब स्वास्थ्य विभाग के अनुसार गुरदासपुर और होशियारपुर के अलावा अमृतसर और लुधियाना में 4-4, बठिंडा, मोगा, संगरूर, मोहाली में 2-2 और जालंधर, एसबीएस नगर, पठानकोट में 1-1 मरीज की मौत हुई है। 12 जिले ऐसे हैं जिनमें 100 से अधिक नए संक्रमित मिले हैं। इन प्रमुख जिलों में सबसे अधिक मोहाली में 916 नए संक्रमित मिले हैं और यहां की संक्रमण दर 29.64 प्रतिशत दर्ज की गई है। राज्य भर के अस्पतालों में भर्ती 1165 संक्रमितों को सांस लेने में परेशानी हो रही है। 322 ऐसे संक्रमित हैं जिनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें क्रिटिकल केयर यूनिट में रखा गया है। 100 संक्रमितों की हालत गंभीर बनी हुई है।(फोटो-गूगल )