रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) परीक्षा में कथित गड़बड़ियों को लेकर बिहार में तीसरे दिन भी छात्रों का प्रदर्शन जारी रहा.
इस बीच बुधवार को पटना के चर्चित शिक्षक खान सर (Khan sir) सहित दूसरे शिक्षण संस्थानों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, खान सर पर छात्रों को प्रदर्शन और हिंसा के लिए उकसाने का आरोप है.