Site icon NewsLab24

3 दिन तक बंद रहेंगे बैंक, ये है वजह

नई दिल्ली। अगर आप अपने बैंक का काम निपटाना भूल गए हैं और अगले कुछ दिन में बैंक लेन-देन करना चाहते हैं तो जानकारी के लिए बता दें कि तीन दिन तक बैंक बंद रहेंगे।

यूपी-बिहार समेत देश के 20 राज्यों के तकरीबन 91 जिलों में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मतदान के चलते 11 अप्रैल को बैंक बंद रहेंगे, जबकि शुक्रवार (12 अप्रैल) को बैंक खुलेंगे। इसके ठीक अगले दिन यानी 13 अप्रैल यानी शनिवार को रामनवमी के चलते छुट्टी रहेगी, जिससे बैंक बंद रहेंगे।

वहीं, अगले दिन रविवार होने से बैंक बंद हैं।  बता दें कि इस दौरान इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के जरिए लोग अपना काम कर सकते हैं. लेकिन यहां पर भी बड़ी रकम के काम अटक जायेंगे।

Exit mobile version