Site icon NewsLab24

BHU अस्पतालः ICU बेड न मिलने से नर्स ने अपने ही अस्पताल में तोड़ा दम, सहयोगियों ने घेरा VC आवास

आशुतोष त्रिपाठी

वाराणसी: बीएचयू अस्पताल में मानवता को शर्मसार करने वाला दुःखद मामला सामने आया है। जहां आईसीयू की सुविधा नहीं दिये जाने के कारण आज स्टाफ नर्स मंजू (35)  की मौत हो गयी।

परिजनों ने आरोप लगाया है कि आईसीयू में बेड नहीं मिलने के कारण मंजू की मौत हुई है। इतना ही नहीं परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर डॉक्टरों पर भी लापरवाही का भी आरोप लगाया है।

आरोप है कि मंजू की हालत खराब होता देख परिजन डॉक्टरों से लगातार मेडिकल आइसीयू में बेड की मांग करने लगे। ताकि, मंजू की जान बचायी जा सके। परिजनों के लगातार मांग के बावजूद भी नर्स को आईसीयू की सुविधा नहीं दी गयी। ऐसे में हालत और अधिक खराब हो गयी और अंत में नर्स की मौत हो गयी।

आरोप है कि आईसीयू प्रभारी डॉ डीके सिंह सोर्स और दबाव पर ही मरीजों को आईसीयू में भर्ती करते हैं।

मौत की सूचना के बाद मंजू के सहयोगी आक्रोशित हो उठे। शव को स्ट्रेचर पर रखकर कुलपति आवास के गेट पर जमा हो कर  नारेबाजी करने लगे। उन्होंने इस मामले में कार्रवाई की मांग की है। कहा है कि उनकी बातों को नहीं माना गया तो बीएचयू अस्पताल की सभी नर्स हड़ताल पर चली जाएंगी।

Exit mobile version