Site icon NewsLab24

BHU: खाने को लेकर बवाल, दर्जनों गाडियां तोड़ीं, धरने पर बैठे छात्र

आशुतोष त्रिपाठी

वाराणसी: आज एक बार फिर बीएचयू परिसर का माहौल अशांत हो उठा। हॉस्टल में खाने को लेकर छात्रों ने बवाल कर दिया। इसके बाद छात्र एकत्र होकर धरना-प्रदर्शन करने लगे है।

मिली जानकारी के अनुसार मामला अय्यर हॉस्टल का है, जहां के छात्रों का आरोप है कि बिड़ला हॉस्टल के छात्र अक्सर ही अय्यर के मेस में जबरन खाना खाने आते हैं। उन्हीं की किसी से कहासुनी हुई।

इसके थोड़ी ही देर बाद 100 से ज्यादा छात्रों का गुट हॉकी-रॉड और डंडे लेकर अय्यर हॉस्टल में घुसा और यहां के छात्रों को मारने-पीटने के साथ ही तोड़फोड़ शुरू कर दिया। इस दौरान कई दर्जन बाइकों, वाटर कूलर और खिड़कियां क्षतिग्रस्त कर दी गई। करीब 1 घंटे तक बवाल मचाने के बाद बवाली छात्र भाग निकले।

बवाल के बाद आक्रोशित अय्यर हॉस्टल के छात्र एकत्र होकर प्रदर्शन करने लगे। सूचना पाकर पहुंचे एसपी सिटी दिनेश सिंह और चीफ प्राक्‍टर रायना सिंह ने छात्रों को समझा-बुझा कर धरना खत्‍म करने की कोशिश की लेकिन छात्र नही मानें। वहीं सुरक्षा व्‍यवस्‍था बनाए रखने के लिए हास्‍टल क्षेत्र में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है

Exit mobile version