Site icon NewsLab24

CBI जल्द शुरू करेगी ASP साहनी मौत की जांच !

लखनऊ। सीबीआइ जल्द आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) के मुख्यालय में 29 मई को एएसपी राजेश साहनी की गोली लगने से हुई मौत के मामले में जांच शुरू कर सकती है। लखनऊ स्थित सीबीआइ के जोनल मुख्यालय से इस प्रकरण को लेकर रिपोर्ट भेजी जा चुकी है।

आपको बता दें कि 29 मई को एएसपी एटीएस राजेश साहनी गोमतीनगर स्थित एटीएस मुख्यालय में मृत मिले थे। एडीजी कानून एवं व्यवस्था ने बयान दिया था कि राजेश साहनी ने अपनी सर्विस पिस्टल से गोली मारकर खुदकुशी की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसकी जांच सीबीआई से करवाने के निर्देश दिए थे।

माना जा रहा है कि जल्द प्रकरण की सीबीआइ जांच का आदेश जारी हो जाएगा। एएसपी साहनी की मौत के प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए राज्य सरकार ने 31 मई को केंद्र को घटना की सीबीआइ जांच कराए जाने की संस्तुति की थी। इसके अगले ही दिन सीबीआइ ने गृह विभाग के अधिकारियों से एएसपी की मौत से जुड़े दस्तावेज लिए थे। सीबीआइ लखनऊ की टीम अपनी रिपोर्ट भेज चुकी है।

(फाइल फोटो)

Exit mobile version