शिमला: केंद्र सरकार ने हिमाचल को बड़ी सौगात दी है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने हिमाचल में आम, लीची, नींबू प्रजाति आदि के उष्ण कटिबंधीय फलों को उगाने के लिए 1688 करोड़ रुपये की बागवानी परियोजना को मंजूरी दे दी है.
जयराम ने कहा कि उनकी सरकार के सत्ता में आने के पांच महीनों के अल्पकाल में ही केंद्र सरकार से करीब 4378 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट मंजूर करवाने में सरकार कामयाब हुई है.
सीएम ने यह जानकारी सोमवार को राज्य सचिवालय के आर्म्सडेल सभागार में पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी.