नई दिल्ली: लॉकडाउन फेल होता देख केंद्र सरकार ने सख्त रुख अख्तियार किया है. राज्यों को सख्ती से लॉकडाउन पालन कराने का निर्देश दिया है. इस दौरान प्रवासी मजदूरों की आवाजाही को रोकने के लिए राज्य और जिलों की सीमा को प्रभावी तरीके से सील करने को कहा है. सिर्फ सामान ढोने वाले गाड़ियों की आवाजाही की अनुमति होगी.
इसके साथ ही केंद्र सरकार ने यह भी निर्देश दिया कि मजदूरों को सही समय पर भुगतान सहित अपने काम के स्थान पर प्रवासी मजदूरों के लिए सभी व्यवस्थाएं की जानी चाहिए. छात्रों या मजदूरों को घर खाली करने के लिए कहने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए.